चीन की जल कूटनीतिः भारत-चीन सम्बन्धों में एक उभरता हुआ रणनीतिक आयाम
1
Author(s):
MRS. SEEMA CHAUDHARY
Vol - 13, Issue- 12 ,
Page(s) : 256 - 265
(2022 )
DOI : https://doi.org/10.32804/CASIRJ
Get Index Page
Abstract
चीन भारत के विरुद्ध अप्रत्यक्ष यु़द्ध में कई अपरम्परागत तरीके अपनाता रहा है। साइबर हमले, कूटनीतिक युद्ध, ऋण जाल कूटनीति के साथ उसने सीमा के पास निर्जन स्थानों पर गाँवों को बसाना शुरू करने के बहाने अपने निर्माण एवं ढांचागत व्यवस्था को मजबूत करने का कार्य प्रारम्भ कर दिया है।
|